विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2018

एटीएम में कैश जमा करने में हेराफेरी, SIS कंपनी के 2 कर्मचारी गिरफ्तार

पुलिस ने केस दर्ज कर मनीष और सतपाल को गिरफ्तार कर लिया है, इनके पास से 64 लाख रुपये बरामद हो गए हैं, बाकी बचे रुपयों को बरामद करने की कोशिश जारी है.

एटीएम में कैश जमा करने में हेराफेरी, SIS कंपनी के 2 कर्मचारी गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस ने एटीम में कैश जमा करने वाली कंपनी एसआईएस के 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि इन लोगों ने 64 लाख रुपये की हेराफेरी की है. पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार के मुताबिक 1 अगस्त को उन्हें रजौरी गार्डन के एसआईएस के दफ्तर से शिकायत मिली कि 27 जुलाई को उनके 2 कर्मचारी मनीष कुमार और सतपाल को 1 करोड़ 84 लाख रुपये कैश अलग-अलग एटीएम में जमा करने के लिए दिया गया, लेकिन उस दिन वो कोई तकनीकी खामी बताकर पैसा बिना जमा किये वापस ले आये और फिर दुबारा जमा करने के लिए गए.

जांच में पता चला 1 करोड़ 84 लाख में रुपये में से 10 एटीएम में 1 करोड़ 19 लाख रुपये जमा नहीं किये गए. बाद में इन लोगों ने दूसरे एटीएम से 70,28,500 रुपये भी निकाल लिये. बाद में इसमें से कुछ रुपये इन लोगों ने जमा भी कर दिए. इस तरह कुल 1,72,78,500 रुपये का घपला किया गया.

पुलिस ने केस दर्ज कर मनीष और सतपाल को गिरफ्तार कर लिया है, इनके पास से 64 लाख रुपये बरामद हो गए हैं, बाकी बचे रुपयों को बरामद करने की कोशिश जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com