विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2020

दक्षिण पूर्वी दिल्ली में दम घुटने से बुजुर्ग दंपति की मौत, एक घायल

दक्षिण पूर्वी दिल्ली में स्थित जैतपुर के हरिनगर क्षेत्र में रहने वाले एक वृद्ध दंपति की दम घुटने से मौत हो गई और उनका 14 वर्षीय पोता झुलस गया.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली में दम घुटने से बुजुर्ग दंपति की मौत, एक घायल
दम घुटने से बुजुर्ग दंपति की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दक्षिण पूर्वी दिल्ली में स्थित जैतपुर के हरिनगर क्षेत्र में रहने वाले एक वृद्ध दंपति की दम घुटने से मौत हो गई और उनका 14 वर्षीय पोता झुलस गया. पुलिस ने बताया कि दंपति ने ठंड से बचने के लिए बिस्तर के पास कोयले की जलती हुई अंगीठी रखी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ. मृतक बाबू लाल और अशरफी अपने बेटे और उसके परिवार के साथ रहते थे. मृतक का पोता लोकेश बुधवार रात उनके साथ सोया था. गुरुवार की सुबह जब महेश ने उन्हें उठाया तो बाबूलाल और अशरफी को अचेत अवस्था में पाया गया.

फिल्मी स्टाइल में पकड़ा गया दिल्ली का कुख्यात जेब कतरा 'Tiger', न्यू ईयर पर चुराए थे लाखों के मोबाइल

परिजनों ने बताया कि सांस के साथ कार्बन मोनोऑक्साइड भीतर लेने के कारण उनके शरीर का रंग फीका पड़ गया था. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेहोश होकर अंगीठी पर गिरने के कारण लोकेश के शरीर पर जलने के घाव हैं.

35 लाख की कार के लिए ले ली नेता की सुपारी, गर्लफ्रेंड से मुलाकात करते वक्त पकड़ा गया

गौरतलब है कि ठंड के मौसम में अंगीठी को बंद कमरें में जलाने के कारण कई बार इस तरह की घटनाए हो जाती है. अंगीठी जलने से कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है और लोगों की दम घुटने से मौत हो जाती है.
 

VIDEO: दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रजिस्ट्री का काम शुरू: मनोज तिवारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com