
कार और ट्रक की टक्कर
दिल्ली:
दिल्ली के राजेश पायलट रोड पर रविवार सुबह सवा पांच बजे ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा ठीक रेड लाइट वे पर हुआ. सुबह के वक़्त लाइट काम नहीं कर रही थी. टोयोटा अल्टीस कार राजेश पायलट मार्ग से आ रही थी, जबकि ट्रक पृथ्वी राज रोड से. ठीक रेड लाइट पे ट्रक ने कार को साइड से जबरदस्त टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों गाड़ियां रेड को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गई.
हादसे के वक़्त कार में सिर्फ एक शख्स मौजूद था, जबकि ट्रक में ड्राइवर और उसका सहायक था. गनीमत रही कि हादसे में कार के आगे के दोनों बैलून खुल गए और कार ड्राइवर को कोई गम्भीर चोट नहीं आई. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और उसका सहायक दोनों भाग गए, जबकि कार सवार को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
हादसे के वक़्त कार में सिर्फ एक शख्स मौजूद था, जबकि ट्रक में ड्राइवर और उसका सहायक था. गनीमत रही कि हादसे में कार के आगे के दोनों बैलून खुल गए और कार ड्राइवर को कोई गम्भीर चोट नहीं आई. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और उसका सहायक दोनों भाग गए, जबकि कार सवार को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.