प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
करीब 25 साल बाद इस बार 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में भारतीय सेना के डॉग स्क्वाड भी हिस्सा लेंगे। यह वही डॉग्स हैं जिन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान और सरहद पर न केवल अपनी जान पर खेलकर सैनिकों की जान बचाई है बल्कि अपनी सूझबूझ से कई आतंकियों को पकड़वाया भी है।
फ्रांस की सेना भी होगी परेड में शामिल
सेना के पास करीब 1200 डॉग्स हैं जिनमें से चुनिंदा 36 परेड में हिस्सा लेंगे। यही नहीं पहली बार ऐसा होगा कि किसी विदेश की सेना परेड में हिस्सा लेगी। फ्रांस की सेना भी गणतंत्र दिवस परेड में दिखाई देगी। इस बार समारोह के मुख्य अतिथि भी फ्रांस के राष्ट्रपति हैं। इस बार पूरा कार्यक्रम भी करीब 90 मिनट का होगा।
समारोह होगा नए अंदाज में
माना जाता है कि गणतंत्र दिवस समारोह इस बार बिल्कुल नए अंदाज में दिखेगा। परेड में झाकियां कम होंगी। पहली बार सेना से रिटायर हुए वेटरन पर भी एक झांकी होगी। परेड के बाद सारी झांकियां लाल किले के पास रहेंगी जहां लोग उन्हें देख सकेंगे। इस बार कोशिश होगी यही है कि पूरा कार्यक्रम बोरिंग न हो।
फ्रांस की सेना भी होगी परेड में शामिल
सेना के पास करीब 1200 डॉग्स हैं जिनमें से चुनिंदा 36 परेड में हिस्सा लेंगे। यही नहीं पहली बार ऐसा होगा कि किसी विदेश की सेना परेड में हिस्सा लेगी। फ्रांस की सेना भी गणतंत्र दिवस परेड में दिखाई देगी। इस बार समारोह के मुख्य अतिथि भी फ्रांस के राष्ट्रपति हैं। इस बार पूरा कार्यक्रम भी करीब 90 मिनट का होगा।
समारोह होगा नए अंदाज में
माना जाता है कि गणतंत्र दिवस समारोह इस बार बिल्कुल नए अंदाज में दिखेगा। परेड में झाकियां कम होंगी। पहली बार सेना से रिटायर हुए वेटरन पर भी एक झांकी होगी। परेड के बाद सारी झांकियां लाल किले के पास रहेंगी जहां लोग उन्हें देख सकेंगे। इस बार कोशिश होगी यही है कि पूरा कार्यक्रम बोरिंग न हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गणतंत्र दिवस समारोह, गणतंत्र दिवस परेड, डॉग स्क्वाड, सेना, फ्रांस की सेना, Republic Day, Parade, Dog Sqad, Military, French Army, Delhi