विज्ञापन
This Article is From May 08, 2016

कैब में बेल्यिजम की महिला से छेड़छाड़ के मामले में सुषमा ने उपराज्यपाल से रिपोर्ट मांगी

कैब में बेल्यिजम की महिला से छेड़छाड़ के मामले में सुषमा ने उपराज्यपाल से रिपोर्ट मांगी
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार रात एक कैब चालक द्वारा बेल्जियम की 23 साल की महिला से कथित छेड़छाड़ पर दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से रिपोर्ट मांगी है। सुषमा ने कहा कि सरकार देश में सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने ट्विटर पर कहा, 'मैंने दिल्ली के उपराज्यपाल से एक कैब चालक द्वारा बेल्जियम की एक लड़की से छेड़छाड़ पर रिपोर्ट मांगी है।' उन्होंने कहा, 'हम भारत में सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। दक्षिण पूर्व दिल्ली के सीआर पार्क क्षेत्र में शनिवार रात ओला कैब चालक ने बेल्जियम की एक महिला से कथित रूप से छेड़छाड़ की और पुलिस ने कुछ घंटों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी राज सिंह राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है। ओला ने अपने प्लेटफॉर्म से उसे हटा भी दिया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने शहर के बाहरी इलाके से गुड़गांव से कैब बुक की थी और यात्रा के दौरान कैब चालक ने उससे कथित रूप से छेड़छाड़ की।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विदेशी महिला से छेड़छाड़, बेल्जियम महिला से छेड़छाड़, ओला कैब, सुषमा स्वराज, नजीब जंग, Belgian Woman Molestated, Ola Cab, Sushma Swaraj, Najeeb Jung
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com