सीएम अरविंद केजरीवाल... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली में ऑड-ईवन का आज छठा दिन है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैब की सर्ज प्राइसिंग को दिनदहाड़े लूट बताया है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि कैब वाले ब्लैकमेलिंग पर उतारू हैं और इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा है।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि सर्ज प्राइस दिनदहाड़े डकैती डालने जैसा है। कोई भी ज़िम्मेदार सरकार इसकी अनुमति नहीं दे सकती।
अरविंद केजरीवाल ने इन ट्वीट के बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि हम टैक्सी सेवा देने वालों के खिलाफ नहीं हैं। हम उनको पूरा सहयोग देते हैं। वे लोगों को महत्वपूर्ण सेवा देते हैं, लेकिन उन्हें कानून का पालन करना होगा।
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि सर्ज प्राइस दिनदहाड़े डकैती डालने जैसा है। कोई भी ज़िम्मेदार सरकार इसकी अनुमति नहीं दे सकती।
इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि कुछ टैक्सी कंपनियां कह रही हैं कि उन्हें लूट की इजाज़त नहीं मिली तो टैक्सियां सड़कों पर नहीं उतारेंगी। ये खुलेआम ब्लैकमेलिंग है और सरकार ऐसा नहीं होने देगी।Surge pricing is daylight robbery. No responsible govt can allow that(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 20, 2016
कुछ मीडिया हाउस सर्ज प्राइस का समर्थन कर रहे हैं। इनमें से एक मीडिया हाउस ने एक टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी पर 150 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।Some taxis saying they will not provide cab if they are not allowed to loot. This is open blackmailing n govt will not let that happen(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 20, 2016
Some media houses supporting surge pricing. One of these media houses has Rs 150 cr investment in one of these taxi aggregators
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 20, 2016
अरविंद केजरीवाल ने इन ट्वीट के बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि हम टैक्सी सेवा देने वालों के खिलाफ नहीं हैं। हम उनको पूरा सहयोग देते हैं। वे लोगों को महत्वपूर्ण सेवा देते हैं, लेकिन उन्हें कानून का पालन करना होगा।
इससे पूर्व केजरीवाल ने कहा था कि उन टैक्सियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, जो सरकार द्वारा तय रेट से ज़्यादा पैसे वसूलेंगे। उनके परमिट रद्द होंगे और वाहनों को ज़ब्त किया जाएगा। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था।We are not against taxi aggregators. We fully support them. They provide imp service to people. But they will have to follow law(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 20, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं