विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

सीएम केजरीवाल ने कहा, कैब वाले ब्लैकमेलिंग पर उतारू हैं, उन्हें कानून का पालन करना होगा

सीएम केजरीवाल ने कहा, कैब वाले ब्लैकमेलिंग पर उतारू हैं, उन्हें कानून का पालन करना होगा
सीएम अरविंद केजरीवाल... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में ऑड-ईवन का आज छठा दिन है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कैब की सर्ज प्राइसिंग को दिनदहाड़े लूट बताया है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि कैब वाले ब्लैकमेलिंग पर उतारू हैं और इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा है।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि सर्ज प्राइस दिनदहाड़े डकैती डालने जैसा है। कोई भी ज़िम्मेदार सरकार इसकी अनुमति नहीं दे सकती। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि कुछ टैक्सी कंपनियां कह रही हैं कि उन्हें लूट की इजाज़त नहीं मिली तो टैक्सियां सड़कों पर नहीं उतारेंगी। ये खुलेआम ब्लैकमेलिंग है और सरकार ऐसा नहीं होने देगी। कुछ मीडिया हाउस सर्ज प्राइस का समर्थन कर रहे हैं। इनमें से एक मीडिया हाउस ने एक टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी पर 150 करोड़ रुपये निवेश किए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने इन ट्वीट के बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि हम टैक्सी सेवा देने वालों के खिलाफ नहीं हैं। हम उनको पूरा सहयोग देते हैं। वे लोगों को महत्वपूर्ण सेवा देते हैं, लेकिन उन्हें कानून का पालन करना होगा। इससे पूर्व केजरीवाल ने कहा था कि उन टैक्सियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, जो सरकार द्वारा तय रेट से ज़्यादा पैसे वसूलेंगे। उनके परमिट रद्द होंगे और वाहनों को ज़ब्त किया जाएगा। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली, कैब, टैक्सियां, ऑड ईवन, Arvind Kejriwal, Delhi, Cab, Odd Even
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com