विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2019

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस का बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनी तो 600 यूनिट तक देंगे मुफ्त बिजली

चोपड़ा ने कहा, ‘पहली बात यह कि दिल्ली में बिजली बिल पर शीला जी के समय हमने सब्सिडी की व्यवस्था की थी. पहले हमारी सरकार ने बिजली की चोरी बंद की और उससे पांच हजार करोड़ रुपए का राजस्व बचा. इसके बाद सब्सिडी शुरू की गई.’

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस का बड़ा ऐलान, कहा- सरकार बनी तो 600 यूनिट तक देंगे मुफ्त बिजली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार बनने पर 600 यूनिट तक बिजली माफ की जाएगी और स्कूली बच्चों गरीबों एवं गरीबों के लिए सार्वजनिक यातायात को भी मुफ्त किया जाएगा. चोपड़ा ने कांग्रेस के दिल्ली की सत्ता में वापसी करने की उम्मीद जताते हुए यह भी कहा कि उनकी पार्टी के पास मुख्यमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं और समय आने पर पार्टी नाम तय कर लेगी. चोपड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘समय आने पर जिसे भी नेता चुनना होगा, हमारी पार्टी चुनेगी. हमारे पास बहुत अच्छे चेहरे हैं. कपिल सिब्बल हैं, अजय माकन हैं, अरविंदर सिंह लवली और कई दूसरे चेहरे भी हैं. इनमें से कोई भी मुख्यमंत्री हो सकता है.' इसके साथ ही दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री बनने नहीं, बल्कि पार्टी को मजबूत करने आया हूं. मैं किसी पद का अकांक्षी नहीं हूं.'

अरविंद केजरीवाल के निशाने पर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री, बोले- '...गैस चेंबर में बदल गई दिल्ली की आबो-हवा'

बता दें, दिल्ली में विधानसभा सभा चुनाव साल 2020 की शुरूआत में होने की संभावना है. इस समय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पास 66 और भाजपा के पास चार सदस्य हैं. कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. पार्टी में गुटबाजी के बारे में पूछे जाने पर चोपड़ा ने दावा किया, ‘कोई गुटबाजी नहीं है. सभी नेता एक साथ हैं. सब मिलकर लड़ेंगे और दिल्ली में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.' मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार द्वारा 200 यूनिट तक बिजली माफ करने से जुड़े सवाल पर चोपड़ा ने कहा, ‘पहली बात यह कि दिल्ली में बिजली बिल पर शीला जी के समय हमने सब्सिडी की व्यवस्था की थी. पहले हमारी सरकार ने बिजली की चोरी बंद की और उससे पांच हजार करोड़ रुपए का राजस्व बचा. इसके बाद सब्सिडी शुरू की गई.'

आज सोनिया गांधी के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक, शरद पवार से मिले संजय राउत

उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल सरकार को तो 400-600 यूनिट तक बिजली मुफ्त करनी चाहिए. हम सत्ता में आएंगे तो 600 यूनिट तक बिजली मुफ्त करेंगे. हम जो कहते हैं वो करते हैं.' महिलाओं के लिए सार्वजिनक बसों के सफर को मुफ्त किए जाने पर चोपड़ा ने कहा, ‘इनको चुनाव से दो महीने पहले महिलाओं के लिए बस के सफर को मुफ्त करने की याद आई है. हम वादा करते हैं कि सत्ता में आने पर महिलाओं के अलावा स्कूली छात्रों, गरीबी रेखा के नीचे के लोगों, वरिष्ठ नागरिकों और झुग्गी-बस्तियों के लोगों को मुफ्त परिवहन सेवाएं देंगे. यह उनका अधिकार है.'

कीर्ति आजाद बोले, मैं चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं, लेकिन सोनिया गांधी जो कहेंगी वह करूंगा

इसके साथ ही चोपड़ा ने उस धारणा को भी खारिज कर दिया कि दिल्ली में मुख्य मुकाबला आप और भाजपा के बीच है. चोपड़ा ने दावा किया, ‘आप भाजपा की बी टीम है. यह बात लोग समझ चुके हैं. आप देखेंगे कि कांग्रेस के पास उसके वोटर लौटेंगे और कांग्रेस की सत्ता में वापसी होगी. पूरे देश में लोग कांग्रेस की तरफ लौट रहे हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजों से यह बात साबित भी हो गई है.'

Video: शुक्रवार से स्कूलों में N95 मास्क बांटेगी दिल्ली सरकार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com