विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2018

नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शख्स, पाकिस्तान में छपे हैं नोट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों की एक बड़ी खेप बरामद की है.

नकली नोटों की बड़ी खेप के साथ दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शख्स, पाकिस्तान में छपे हैं नोट
दीपक मंडल नामक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों की एक बड़ी खेप बरामद की है. ये खेप बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते पश्चिम बंगाल के मालदा होते हुए देश की राजधानी दिल्ली आई थी. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक कुल साढ़े सात लाख रुपए के 2 हजार के नकली नोट पाकिस्तान में छपे हैं.

9 अगस्त को खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली के खानपुर से 2 हजार के नकली नोटों की खेप को बरामद कर 32 साल के दीपक मंडल को गिरफ्तार किया. पश्चिम बंगाल का रहने वाला दीपक कई साल से बांग्लादेश बॉर्डर और पाकिस्तान में छपे नकली नोट दिल्ली और देश के दूसरे राज्यो में सप्लाई कर रहा है और मोटा मुनाफा कमा चुका है. 

स्पेशल सेल के मुताबिक दीपक एक 2 हजार का एक नकली नोट 800 रुपए में खरीद कर उसे अपने नेटवर्क के जरिए आगे 1200 रुपए में बेच देता था, दीपक एक ऐसे ही मामले में पहले भी गिरफ़्तार हो चुका है. पुलिस के मुताबिक नकली नोट पाकिस्तान में इतनी सफाई के छापे जा रहे हैं कि असल और नकली में पहचान करना मुश्किल है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: