
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस सुविधा के बावजूद यात्रियों को खुद ही स्मार्ट कार्ड पंच करना पड़ेगा
ऑनलाइन रीचार्ज की सुविधा मिलने के ऐलान के से यात्री काफी खुश हैं
तीसरा फेज ज़्यादा डिजिटल होगा. इसमें रेडियो आधारित संचार का इस्तेमाल होगा
लेकिन इस सुविधा के बावजूद यात्रियों को खुद ही स्मार्ट कार्ड और टोकन पंच करना पड़ेगा. ऑनलाइन रीचार्ज की सुविधा मिलने के ऐलान के बाद से मेट्रो का रोज़मर्रा प्रयोग करने वाले काफी खुश हैं. मेट्रो का दफ्तर जाने के लिए इस्तेमाल करने वाले प्रवीण कहते हैं, 'अक्सर मुझे अपना मेट्रो स्मार्ट कार्ड रोज़मर्रा करने के लिए बड़ी देर तक क़तार में खड़ा होना पड़ता था जिससे कई बार दफ्तर पहुंचने में देर हो जाया करती थी, लेकिन ऐप की मदद से मेरा काफी समय बच जाएगा.'
नोटबंदी के बाद से दिल्ली मेट्रो की काफी आलोचना हुई थी क्योंकि दिल्ली मेट्रो में भुगतान करने के लिए ना तो पुराने नोट लिए जा रहे थे और ना ही पेटीएम को स्वीकार किया जा रहा था, जिस वजह से यात्रियों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा था. दिल्ली मेट्रो का तीसरा फेज ज़्यादा डिजिटल होगा. इसमें रेडियो आधारित संचार का इस्तेमाल होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, डीएमआरसी, दिल्ली मेट्रो ऐप, मेट्रो कार्ड, स्मार्ट कार्ड, ऑनलाइन रीचार्ज, Delhi Metro Rail Corporation, DMRC, Delhi Metro App, Metro Card, Online Recharge, Smart Card