विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

बीमा के नाम पर 700 लोगों करोड़ों की धोखाधड़ी करने में छह गिरफ्तार

बीमा के नाम पर 700 लोगों करोड़ों की धोखाधड़ी करने में छह गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: पुलिस ने बीमा पॉलिसी देने का लालच देकर करीब 700 लोगों से करीब दो करोड़ करोड़ रुपये की कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी (पूर्व) ओमवीर सिंह के मुताबिक आरोपियों की पहचान दीपक, राजेश, राज कुमार, अनुज बलियान, विकास और नीरज के रूप में हुई है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच जारी है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इसी तरह से और लोगों को ठगा गया है.

इससे पूर्व भी पुलिस ने बीमा के नाम पर धोखाधड़ी करने में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर बैंकों में खाते खोलकर उनमें लोगों का बीमा प्रीमियम जमा कराकर खुद ही हड़प कर जाते थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Insurance Policy Holders, Insurance Policy, बीमा, करोड़ों की धोखाधड़ी