उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक महिला के ऊपर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला पर गोली उस वक्त चलाई गई जब वह अपने भतीजे के साथ कार में घर लौट रही थी. इस घटना में महिला घायल हो गई है. पुलिस ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है. पुलिस का कहना है कि व्यवसाय में कॉम्पटीशन के चलते महिला को निशाना बनाया गया. पुलिस ने इस वारदात में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उधार दिए पैसे वापस मांगने पर महिला को मारी गोली, आरोपियों ने दिया चकमा, पुलिस ने धर दबोचा
पुलिस ने बताया कि महिला पर गोलियां चलाने वाले तीन आरोपियों की पहचान सौरभ राणा (19), प्रिंस खासा (19) और दानिश बाली (19) के रूप में हुई है, जबकि साजिश रचने में मदद करने वाले दो अन्य आरोपियों की पहचान राज कुमार वर्मा (46) और रवि गोयल (28) के रूप में की गई है.
दिल्ली के करोल बाग में कपड़ा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, मौत
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला कि ये हमला राज कुमार वर्मा और महिला के बीत व्यवसाय में कॉम्पटीशन के चलते किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज कुमार और महिला एक ही इलाके में अलग-अलग स्पा चलाते हैं. (इनपुट-पीटीआई)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं