
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के शाहदरा इलाके के एक निजी स्कूल में पांच साल की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद शहर के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने जिला पुलिस प्रमुखों से कहा है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं. सभी जिला पुलिस उपायुक्तों से कहा गया है कि वे स्कूल प्रशासन से बात करें और नियमित तौर पर सुरक्षा ऑडिट कराएं. दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘पुलिस आयुक्त स्कूलों को सलाह देंगे कि वे अधिकृत एजेंसियों से ही कर्मचारियों की भर्ती करें. स्कूलों को भर्ती किए गए कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराना चाहिए.’’ स्कूलों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा जाएगा कि परिसर के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.
शाहदरा के टैगोर पब्लिक स्कूल में 40 साल के एक चपरासी ने स्कूल के भीतर बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. इससे पहले गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया.
VIDEO: दिल्ली के स्कूल में 5 साल की बच्ची से हैवानियत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शाहदरा के टैगोर पब्लिक स्कूल में 40 साल के एक चपरासी ने स्कूल के भीतर बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. इससे पहले गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया.
VIDEO: दिल्ली के स्कूल में 5 साल की बच्ची से हैवानियत
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं