विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2019

दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्‍नर नीरज कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत

दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्‍नर नीरज कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है.

दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्‍नर नीरज कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत
नीरज कुमार.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्‍नर नीरज कुमार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने कहा है कि उनप अभी एफआईआर दर्ज नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल उनके खिलाफ FIR दर्ज करने के मामले में यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के निदेशक से पूछा है कि क्या वो नीरज कुमार के खिलाफ शिकायत पर जांच करने को तैयार हैं ? वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो तय करेगा कि अगर कोई आपराधिक मामला हाईकोर्ट की बेंच में चल रहा है तो क्या उसी मामले पर जनहित याचिका भी दाखिल की जा सकती है या नहीं. 

पूर्व दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

इस मामले में अगली सुनवाई अब 29 अप्रैल को होगी. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर दिल्ली हाइकोर्ट के एक आदेश को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने करीब दो दशक पुराने मामले में दस्तावेजों से कथित छेड़छाड़ को लेकर उनके और अन्य के खिलाफ पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था. दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: