विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2017

चुनाव से पहले 108 करोड़ रुपये नकद और 16 लाख लीटर शराब जब्त की गई

चुनाव से पहले 108 करोड़ रुपये नकद और 16 लाख लीटर शराब जब्त की गई
चुनाव के दौरान ये एजेंसियां चुनाव आयोग की प्रत्यक्ष निगरानी में कार्य करती हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निगरानी टीमों ने 108 करोड़ रुपये की नकदी के साथ मादक पदार्थ और 45 करोड़ रुपये मूल्य की शराब को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि इनका उपयोग उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में कथित तौर पर वोट खरीदने के लिए किया जाना था.

हालिया आंकड़ों के मुताबिक, प्रवर्तन एजेंसियों ने अब तक 108.59 करोड़ रुपये की नकदी, 45.15 करोड़ रुपये मूल्य के 16.60 लाख लीटर शराब और 8.86 करोड़ रुपये मूल्य के 2,823 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है.

चुनाव के दौरान ये एजेंसियां चुनाव आयोग की प्रत्यक्ष निगरानी में कार्य करती हैं. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 24.11 करोड़ रूपये मूल्य के बहुमूल्य धातु की जब्ती हुई है. (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव आयोग, यूपी चुनाव 2017, उत्तराखंड चुनाव 2017, मणिपुर चुनाव 2017, नकदी जब्‍त, शराब जब्‍त, UP Elections 2017, Uttarakhand Elections 2017, Manipur Elections 2017, Cash Seized, Liquor Seized