विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2019

ट्रेन में चोरी करने को लेकर 6 बार खा चुका है जेल की हवा, फिर भी नहीं माना और CCTV फुटेज के जरिए धरा गया

आरपीएफ के अधिकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर तक़रीबन 1200 सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं, जिनकी मदद से अपराधियों को दबोचा जा रहा है.

ट्रेन में चोरी करने को लेकर 6 बार खा चुका है जेल की हवा, फिर भी नहीं माना और CCTV फुटेज के जरिए धरा गया
नई दिल्ली:

दिल्‍ली में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो लगातार ट्रेनों के चोरियां करता है और 6 बार जेल भी जा चुका है. आरोपी की पहचान 25 साल के अब्दुल कलाम के तौर पर हुई है जो लोनी, गाजियाबाद का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अब तक दर्जनों लैपटॉप और बैग चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. ज्यादातर चोरी नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करता है.

लूट की जांच के दौरान पुलिस ने किया समलैंगिक सेक्स रैकेट पर्दाफाश, ऐप के जरिए चल रहा था घिनौना कारोबार

आरोपी 6 बार चोरी के आरोप में जेल भी जा चुका है, लेकिन फिर भी बिना किसी डर के चोरियां कर रहा था. लेकिन इस बार 13 सितम्बर को आरपीएफ ने सीसीटीवी में एक संदिग्ध देखा तो उस शख्स पर नजर रखने लगा और जैसे ही प्लेटफॉर्म से जम्मू राजधानी ट्रेन निकली, उसी वक्त ये संदिग्ध शख्स बैग लेकर चलती ट्रेन से कूद गया उसके बाद आरपीएफ स्टाफ ने उसे मौके से ही पकड़ लिया. वहीं आरपीएफ के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर ए एन झा के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर तक़रीबन 1200 सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं, जिनकी मदद से अपराधियों को दबोचा जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: