रोहिणी कोर्ट फायरिंग मामला : HC में सुनवाई के दौरान दिल्‍ली पुलिस ने अदालतों की सुरक्षा को लेकर दिए सुझाव

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट (Firing at Rohini Court) में पिछले माह ज़बरदस्त फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

रोहिणी कोर्ट फायरिंग मामला : HC में सुनवाई के दौरान दिल्‍ली पुलिस ने अदालतों की सुरक्षा को लेकर दिए सुझाव

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में पिछले माह हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई थी (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली :

Rohini Court shootout issue: रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की घटना के बाद कोर्ट परिसरों में सुरक्षा को लेकर स्वत: संज्ञान के मामले पर  दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court) में सुनवाई शुरू हुई. दिल्ली पुलिस (Delhi Police)और बार काउंसिल ने अदालतों में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सुझाव दिए है.  दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने सभी बार एसोसिएशनों से अपने सुझाव दिल्ली पुलिस के साथ साझा करने को कहा है. हाईकोर्ट अब अगले मंगलवार  को इस मामले में सुनवाई करेगा.हाईकोर्ट ने कहा कि पारित किए जाने वाले आदेशों में पुलिस और बार एसोसिएशन के सुझावों को शामिल किया जाएगा. हाईकोर्ट ने कहा कि  हमें 100/200 रिपोर्ट और कागजात नहीं चाहिए. कोई भी वकील जो सुझाव देना चाहता है, उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को भेज सकता है.

गौरतलब है कि दिल्ली की रोहिणी कोर्ट (Firing at Rohini Court) में पिछले माह हुई  ज़बरदस्त फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली के एक बड़े अपराधी जितेंद्र गोगी (Jitender Gogi) की भी इस फायरिंग में मौत हुई थी. रोहिणी कोर्ट में टिल्लू गैंग के लोगों ने गैंगस्टर गोगी पर हमला किया. हमलावर वकील की वेशभूषा में आए थे. गैंगस्टर गोगी की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाद में स्पेशल सेल ने दो हमलावरों को मौके पर मार गिराया था. हमलावरों में से एक का नाम राहुल है, जिस पर 50 हज़ार का इनाम था जबकि दूसरा उसका साथी था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- - ये भी पढ़ें - -
* 'किसी की भी आत्मा को झकझोर देगा'- लखीमपुर का वायरल वीडियो शेयर कर बोले BJP सांसद वरुण गांधी
* रेप पीड़िता की पहचान उजागर का मामला : हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करने से किया इनकार
* 'शाहरुख के दर्द में मजे लेने वालों से घृणा...' : आर्यन खान की गिरफ्तारी पर शशि थरूर की नसीहत