विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

सीसीटीवी में कैद : कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को तेज गति से आ रही कार ने यूं मारी टक्कर

सीसीटीवी में कैद : कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को तेज गति से आ रही कार ने यूं मारी टक्कर
सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीरें
नई दिल्ली: दिल्ली के बुध विहार इलाके में हुए एक सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सुरेश चंद्र शर्मा नाम का शख्स सड़क के किनारे कुर्सी पर बैठा दिख रहा है, जिसे तेज गति से आ रही है एक कार ने टक्कर मारी है। आसपास खड़े लोगों ने तुरंत घायल शख्स को निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

----------------------------------------
देखिये इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज
--------------------------------


घायल शख्स के दोनों पांव टूटे
इस हादसे में घायल शख्स के दोनों पांव टूट गए हैं और वह रोहिणी के अस्पताल में भर्ती है। घायल शख्स पेशे से डॉक्टर हैं। पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

कुछ दिन पहले मर्सिडीज ने युवक को कुचला था
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक मर्सिडीज में सवार छात्र ने सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। सड़क पर लापरवाही के ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीसीटीवी में कैद, कार ने मारी टक्कर, कार दुर्घटना, CCTV, Car Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com