विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

दिल्ली में रोहिणी और शाहदरा बनेंगे 'दो नए पुलिस जिले', एलजी ने दी मंजूरी

दिल्ली में रोहिणी और शाहदरा बनेंगे 'दो नए पुलिस जिले', एलजी ने दी मंजूरी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने के लिए उप राज्यपाल नजीब जंग ने दो नए पुलिस जिले स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दिल्ली में अब पुलिस जिलों की संख्या 13 हो जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि उप राज्यपाल ने दो नए जिलों..रोहिणी और शाहदरा को मंजूरी दे दी है और इनके इस सप्ताह के अंत तक गठन की संभावना है.

बाहरी जिले का नाम रोहिणी जिला किया जाएगा और नया बाहरी जिला उन क्षेत्रों के साथ बनाया जाएगा जो बाहरी, पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली का हिस्सा थे.

शाहदरा पूर्ण रूप से नया जिला होगा. इसमें विवेक विहार, कृष्णा नगर और मानसरोवर पार्क जैसे पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाके होंगे.

अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण एवं दक्षिण पश्चिमी दिल्ली से भी नए जिले बनाए जा सकते हैं, क्योंकि वे आकार में बड़े हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली, दिल्‍ली पुलिस, दिल्‍ली पुलिस जिले, उपराज्‍यपाल नजीब जंग, रोहिणी, शाहदरा, Delhi, Delhi Police, Delhi Police Districts, LG Najeeb Jung, Rohini, Shahdara
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com