रिटायर्ड प्रोफेसर हरि कृष्ण (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
गुरुवार की सुबह दिल्ली के शास्त्रीनगर इलाक़े के एक मकान से एक रिटायर्ड प्रिंसिपल और उनकी बेटी का शव मिला। पुलिस को शक है कि दोनों की हत्या हुई है और इसके पीछे उनके क़रीबी लोग हो सकते हैं।
घर में पिता और बेटी की रहस्यमय मौत हुई और घर के बाहर परिवार वालों के बीच झड़प चलती रही। 88 साल के हरिकृष्ण शर्मा और उनकी 51 साल की बेटी राजबाला का शव रहस्यमय हालत में उन्हीं के घर से बरामद किया गया। परिवार वालों के मुताबिक रिटायर्ड प्रिंसिपल हरिकृष्ण के 3 बेटे और 4 बेटियां हैं।
छोटी बेटी राजबाला पिता के साथ इसी घर में रहती थी आरोप है कि इसी मकान को हथियाने के लिए बड़े बेटे अजय और विजय पिता पर पहले भी हमला कर चुके हैं। पुलिस के मुताबिक शवों पर चोट के निशान नहीं हैं और न ही घर में लूटपाट हुई है। घर के दरवाजा भी खुला हुआ था ऐसे में शक है कि किसी ने पिता और बेटी को जहर न दिया हो और सवाल है कि इसके पीछे की वजह संपत्ति विवाद तो नहीं।
घर में पिता और बेटी की रहस्यमय मौत हुई और घर के बाहर परिवार वालों के बीच झड़प चलती रही। 88 साल के हरिकृष्ण शर्मा और उनकी 51 साल की बेटी राजबाला का शव रहस्यमय हालत में उन्हीं के घर से बरामद किया गया। परिवार वालों के मुताबिक रिटायर्ड प्रिंसिपल हरिकृष्ण के 3 बेटे और 4 बेटियां हैं।
छोटी बेटी राजबाला पिता के साथ इसी घर में रहती थी आरोप है कि इसी मकान को हथियाने के लिए बड़े बेटे अजय और विजय पिता पर पहले भी हमला कर चुके हैं। पुलिस के मुताबिक शवों पर चोट के निशान नहीं हैं और न ही घर में लूटपाट हुई है। घर के दरवाजा भी खुला हुआ था ऐसे में शक है कि किसी ने पिता और बेटी को जहर न दिया हो और सवाल है कि इसके पीछे की वजह संपत्ति विवाद तो नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं