प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने चिकित्सकों और राज्य के स्वास्थ्य सचिव के बीच हुई बैठक के बाद शुक्रवार की रात अपनी हड़ताल समाप्त कर दी. डीडीयू के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष डॉ. सुमित पारिया ने कहा, ‘‘हमने स्वास्थ्य सचिव के साथ अपनी सभी मांगों के बारे में चर्चा की है और उन्होंने उन मांगों पर काम करने का आश्वासन दिया है.’’ डीडीयू के समर्थन में हड़ताल में शामिल हुए दिल्ली के कम से कम 10 सरकारी अस्पतालों ने भी हड़ताल समाप्त कर दी है.
सोमवार को डीडीयू अस्पताल के आपातसेवा विभाग के चिकित्सकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ एक मरीज के परिजन ने कथिततौर पर मारपीट की थी. कहा जाता है कि महिला चिकित्सकों ने मारपीट से बचने के लिए खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया था. इस तरह की बढ़ती घटनाओं को ले कर चिकित्सकों में भारी रोष है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सोमवार को डीडीयू अस्पताल के आपातसेवा विभाग के चिकित्सकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ एक मरीज के परिजन ने कथिततौर पर मारपीट की थी. कहा जाता है कि महिला चिकित्सकों ने मारपीट से बचने के लिए खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया था. इस तरह की बढ़ती घटनाओं को ले कर चिकित्सकों में भारी रोष है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं