नई दिल्ली:
विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने लुटियंस जोन में स्थित अकबर रोड का नाम मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की वकालत की है।
अपनी मांग के समर्थन में शहरी विकास मंत्रालय को लिखे पत्र में वीके सिंह ने कहा कि 'सच्चे धर्मनिरपेक्ष' और 'जनप्रिय' राजपूत राजा ने 'कई पीढियों को प्रोत्साहित' किया, लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया।
मंत्री ने यह पहल ऐसे समय की है जब खबरें हैं कि हरियाणा सरकार ने भी अकबर रोड का नाम मेवाड़ शासक के नाम पर रखने का अनुरोध किया है।
शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू को सोमवार को लिखे पत्र में सिंह ने कहा, 'मैं पाता हूं कि कई पीढियों को प्रोत्साहित करने वाले एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व महाराणा प्रताप को उचित सम्मान नहीं मिला।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
अपनी मांग के समर्थन में शहरी विकास मंत्रालय को लिखे पत्र में वीके सिंह ने कहा कि 'सच्चे धर्मनिरपेक्ष' और 'जनप्रिय' राजपूत राजा ने 'कई पीढियों को प्रोत्साहित' किया, लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया।
मंत्री ने यह पहल ऐसे समय की है जब खबरें हैं कि हरियाणा सरकार ने भी अकबर रोड का नाम मेवाड़ शासक के नाम पर रखने का अनुरोध किया है।
शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू को सोमवार को लिखे पत्र में सिंह ने कहा, 'मैं पाता हूं कि कई पीढियों को प्रोत्साहित करने वाले एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व महाराणा प्रताप को उचित सम्मान नहीं मिला।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं