विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2015

अफगान महिला से रेप का आरोपी स्वयंभू बाबा 8 साल बाद गिरफ्तार

अफगान महिला से रेप का आरोपी स्वयंभू बाबा 8 साल बाद गिरफ्तार
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: अफगानिस्तान की 24 वर्षीय एक नागरिक के साथ कथित बलात्कार और उसे धमकी देने तथा झांसा देने के आरोप में एक स्वयंभू बाबा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया जो पिछले आठ साल से फरार था।

पुलिस ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में बताया कि पुलिस ने इस स्वयंभू बाबा को उसके एक ठिकाने से गिरफ्तार किया। अफगानिस्तान की 24 वर्षीय एक नागरिक से कथित तौर पर बलात्कार की यह घटना दक्षिण पूर्व दिल्ली की अमर कॉलोनी में हुई थी।

महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि करियर में कई परेशानियों के चलते वह किसी की सलाह पर बाबा से आशीर्वाद लेने गई थी। एक अधिकारी ने बताया, 'उसने आरोप लगाया कि बाबा ने नशीले पदार्थ वाला प्रसाद दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। तब बाबा ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। उसने पीड़ित को धमकी भी दी कि अगर वह पुलिस के पास गई तो वह उसे जान से मार डालेगा। बाबा ने धोखे से उससे 10 लाख रुपये भी ले लिए।'

पुलिस के अनुसार, महिला ने दावा किया कि किसी काले जादू के प्रभाव में उसने बाबा को रुपये दे दिए। जब उसने बाबा से रुपये वापस मांगे तो उसने देने से मना कर दिया और उसे धमकाया। महिला के पुलिस से संपर्क करने पर बाबा नदारद हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, बलात्कार, स्वयंभू बाबा, Rape Accused, Baba, Afghan Woman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com