विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2019

असम में हुए हादसों के बाद दिल्ली में जहरीली शराब की फैक्ट्री पर छापा

जानकरी के मुताबिक 22 फरवरी को एक सूचना मिली कि रघुवीर नगर में एक ज़हरीली शराब की फैक्टरी चल रही है.

असम में हुए हादसों के बाद दिल्ली में जहरीली शराब की फैक्ट्री पर छापा
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

हाल ही में उत्तराखंड, यूपी और असम में जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत हो गयी. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार के एक्साइज विभाग ने रघुवीर नगर में छापा मारकर बड़े पैमाने पर ज़हरीली शराब बनाने का सामान और शराब बरामद की. इस मामले में एक बड़े शराब माफिया समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये छापेमारी एक्साइज विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय शर्मा की टीम ने की. जानकरी के मुताबिक 22 फरवरी को एक सूचना मिली कि रघुवीर नगर में एक ज़हरीली शराब की फैक्टरी चल रही है.

दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास लुटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग

टीम ने रघुवीर नगर के मुर्गा मॉर्केट में 2 दुकानों में छापा मारकर एक बड़े शराब माफिया जिजर और उसके साथी विशाल को गिरफ्तार कर लिया. फैक्ट्री में 2 ड्रम ज़हरीली शराब जो केमिकल तैयार हुई थी, डिटरजेंट पाउडर, शैम्पू की बोतल, अंगूर, चावल, खमीर और हरियाणा से लाई गई अवैध शराब बरामद हुई जिसे इसमें मिलाया जाता था. जांच टीम के मुताबिक ये लोग शराब की भट्ठी चलाने की बजाय पहले चावल को एक कपड़े में बांधकर सड़ाते थे, फिर उसमें ज़हरीले केमिकल और बाकी सामान डालकर ज़हरीली शराब तैयार करते थे.

दिल्ली : पीतमपुरा में शराब ठेकेदार की जगुआर कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग

ज़हरीली शराब का एक जग 40 रुपये में बेचते थे. एक्साइज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 2009 में दिल्ली के रघुवीर नगर में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गयी. इस मामले का मुख्य आरोपी जिजर सिंह का ससुर बसंता था जो ज़हरीली शराब बना रहा था. आरोपी जिजर सिंह पर एक्साइज एक्ट के 13 केस दर्ज हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com