कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली के शास्त्री भवन में लगी आग को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर तंज किया. उन्होंने (Rahul Gandhi) एक ट्वीट कर कहा कि मोदी जी फाइलों का जलना भी आपको नहीं बचा पाएगी. आपके फैसले का दिन नजदीक है. बता दें कि शास्त्री भवन में मंगलवार सुबह आग लग गई थी. आग इमारत के छठी मंजिल पर लगी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की सात गाड़ियों को भेजा गया था. जिन्होंने आग पर कुछ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया था.
Modi ji burning files is not going to save you. Your day of judgement is coming. https://t.co/eqFvTJfDgY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2019
पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस पूरी घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. पीएम मोदी को लेकर राहुल गांधी के तंज पर ट्वीटर पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिले.
रंगा बिला के कुकर्मो और पाप का घड़ा भर चुका है
— Lalu Prasad Yadav (Parody) (@ModiLeDubega) April 30, 2019
बस नये सरकार बनते ही इन दोनों को जेल में डालो
किसी ने लिखा कि रंगा बिला के कुकर्मी और पाप का घड़ा भर चुका है. बस नये सरकार बनते ही इन दोनों को जेल में डालो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि दे पकोड़ा कूली, अब भ्रष्ट चौकीदार को जाने से कोई नहीं रोक सकता.
De Pakoda Coolie, Nothing can stop the exit of corrupt chowkidar now. #HogiCongressKiJeet https://t.co/CulMn0DEG0
— Dr Luttapi (@Mayavi101) April 30, 2019
गौरतलब है कि दिल्ली की शास्त्री भवन में आग की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले पिछले साल मध्य दिल्ली के शास्त्री भवन में एक एयर कंडीशनर में शार्ट सर्किट होने के बाद आग लग गई थी. पुलिस ने बताया था कि दमकल विभाग की पांच गाड़ियां तुरंत ही मौके पर पहुंची और सातवीं मंजिल पर लगी आग पर कुछ मिनटों में काबू पा लिया गया. इससे पहले भी वर्ष 2014 में यहां आग लगी थी. लेकिन दमकल विभाग के प्रयासों के बाद आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था.
VIDEO: दिल्ली के शास्त्री भवन में लगी भीषण आग.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं