विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2016

राहगीरी : आईटीबीपी की महिला कराटेबाजों ने कनॉट प्लेस में महिलाओं को ऐसे किया जागरूक

राहगीरी : आईटीबीपी की महिला कराटेबाजों ने कनॉट प्लेस में महिलाओं को ऐसे किया जागरूक
आईटीबीपी की महिला कराटेबाज ने किया प्रदर्शन...
नई दिल्ली: नई दिल्ली के कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में सुबह सुबह लोग चौंक गए जब उन्होंने आईटीबीपी की महिला कराटेबाजों को प्रदर्शन करते देखा। राहगीरी के तहत हुए पहली बार ऐसे कार्यक्रम मे आईटीबीपी शामिल हुई है।

आत्म रक्षा के लिये जागरुक बनाने के लिये यह कार्यक्रम हुआ
महिलाओं को आत्म रक्षा के लिये जागरुक बनाने के लिये यह कार्यक्रम हुआ। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुए इस प्रोगाम में बल की दो दर्जन से ज्यादा महिला कराटेबाजों ने अपने एक्शन का सफल प्रदर्शन किया। जूडो और कराटे में एक्शन करते हुए महिलाओं ने दिखाया कि कैसे चाकू, स्टिक या फिर बैटन के खिलाफ आत्म रक्षा की जा सकती है।
 

आईटीबीपी में फिलहाल 200 महिलाकर्मी हैं
आईटीबीपी में फिलहाल 200 महिलाकर्मी हैं जिसमें से आधी कराटे में ब्लैकबेल्ट धारक हैं। आईटीबीपी के डीजी कृष्ण चौधरी  ने यह कहा है कि आम जनता को बल से जोड़ने और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुणों को विकसित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है और आगे भी हर संभव अवसर पर ऐसे कायर्कम आयोजित किया जाते रहेंगे। बाद में आईटीबीपी के ब्रास बैंड ने भी देश भक्ति के कई धुनों से लोगों का मनोरंजन किया।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नई दिल्ली, कनॉट प्लेस, आईटीबीपी, ITBP, New Delhi, Connaught Place