विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2018

PWD ने शाहदरा फ्लाईओवर पर मरम्मत का काम शुरू किया, ढ़ाई महीने तक चलेगा कार्य

दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के सबसे लंबे और सबसे पुराने शाहदरा फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है.

PWD ने शाहदरा फ्लाईओवर पर मरम्मत का काम शुरू किया, ढ़ाई महीने तक चलेगा कार्य
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के सबसे लंबे और सबसे पुराने शाहदरा फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. इस फ्लाईओवर पर कुछ दरारें देखी गईं थीं. मरम्मत कार्य की वजह से अगले ढाई महीने तक इस पर यातायात प्रभावित हो सकता है. दो किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर का निर्माण सन 2000 के शुरूआती सालों में किया गया था. इसका इस्तेमाल करके ढेर सारी गाड़ियां गाजियाबाद और अन्य इलाकों में जाती हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली PWD ने अपने सभी फ्लाईओवरों का निरीक्षण करने का दिया निर्देश

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने शाहदरा फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. हमने फ्लाईओवर पर सीलमपुर से दिलशाद गार्ड की ओर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है और गाड़ियों को फ्लाईओवर के नीचे से भेजा जा रहा है. 

VIDEO: खराब सड़कों को लेकर कितने गंभीर हैं पीडब्ल्यूडी मंत्री?
उन्होंने बताया कि मरम्मत का काम ढाई महीने तक जारी रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: