
गुरूग्राम में छेड़छाड़ के आरोपी को महिला ने चप्पलों से पीटा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुरूग्राम के पब में महिला कर्मचारी से एक शख्स ने की छेड़खानी
महिला ने चप्पलों से आरोपी शख्स का पीटा
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि पहले एक महिला की आरोपी शख्स हाथापाई हो रही है. झगड़ा शुरू होने के बाद एक दूसरी महिला भी शख्स की पिटाई करने के लिए पहुंच गई.
दूसरी महिला ने अपना चप्पल निकाल लिया और आरोपी की पिटाई कर दी. मामला बढ़ता हुआ देख कर कुछ और महिलाएं भी इकट्ठा हो गई. वहीं एक शख्स भी आरोपी को झगड़ने से रोकता हुआ वीडियो में नजर आ रहा है.
गुरूग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी और एसीपी मनीष सहगल ने कहा कि मनचलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सादे कपड़ों में महिला और पुरूष कांस्टेबलों को तैनात किया गया है. हालांकि चश्मदीदों का कहना है कि घटना के वक्त कोई पुलिसकर्मी आसपास मौजूद नहीं था.
इनपुट: भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं