विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2016

दिल्ली पुलिस में 15,000 और कर्मियों को भर्ती किया जाएगा, गृहमंत्रालय ने दी मंजूरी: राजनाथ सिंह

दिल्ली पुलिस में 15,000 और कर्मियों को भर्ती किया जाएगा, गृहमंत्रालय ने दी मंजूरी: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह का फाइल फोटो...
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस में और 15,000 कर्मियों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है एवं अब वित्त मंत्रालय के अनुमोदन का इंतजार है. सिंह ने पुलिस की संख्याबल को अपर्याप्त करार दिया है.

सिंह ने यहां एक पुलिस आयोजन के मौके पर यह घोषणा की, जहां इस साल प्रोन्नत किए गए 27,000 पुलिसकर्मियों में 24 को रैंक प्रदान किया गया. यदि विस्तार होता है तो पुलिस का संख्या बल करीब एक लाख हो जाएगा.

गृहमंत्री ने कहा, 'मैं महसूस करता हूं कि दिल्ली पुलिस का संख्याबल पर्याप्त नहीं है. इसे बढ़ना चाहिए. 15,000 कर्मियों की भर्ती से जुड़े प्रस्ताव को गृह मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय के पास भेज दिया है. मैं आशा करता हूं कि शीघ्र ही मंजूरी मिल जाएगी'. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरेन रिजिजू, हंजराज गंगाराम अहीर, पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा, बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी, निरीक्षक, कांस्टेबल एवं उनके परिवार के सदस्य थे. सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस में बड़ी संख्या में प्रोन्नतियां हो रही हैं, कहीं भी एक साथ इतने कर्मियों को प्रोन्नत नहीं किया गया है. उन्होंने प्रोन्नति में ठहराव दूर करने में वर्मा की कोशिशों की सराहना की.

आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली पुलिस में पुलिसकर्मियों की मान्य संख्या 82,242 है, जिनमें फिलहाल 77,083 पद भरे हुए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, दिल्‍ली पुलिस, दिल्‍ली पुलिस में भर्ती, वित्‍त मंत्रालय, Rajnath Singh, Delhi Police, Delhi Police Strength, Finance Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com