बीजेपी के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जावड़ेकर ने कहा कि पॉजिटिव ऐजेंडे के साथ चुनाव मैदान में हैं. 15 हजार बूथों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 5 जनवरी को होगा, जिन्हें अमित शाह संबोधित करेंगे. उन्होंने CAA के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा का जिम्मा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी को बताया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''नागरिकता कानून पर जो हिंसा हुई उसके लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जिम्मेदार है. हिंसा पर दोनों पार्टी चुप है जबकि तीन जगह हिंसा हुई.''
हैदराबाद : पेट्रोल भरवा रही कार में अचानक लगी आग, दमकल की मदद से टला बड़ा हादसा
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''जामिया में कांग्रेस के आसिफ खान और आप नेता अमानतुल्ला पर आरोप है कि जनता को उकसाया, सीलमपुर में कांग्रेस के मतीन अहमद, लाल किले में महमूद पारचा पर हिंसा फैलाने का आरोप है. दोनों पार्टी को दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए. देशभर में भ्रम फैलाया गया कि जैसे मुसलमानों से नागरिकता छीन रहा है. देश की जनता की सूझबूझ अच्छी इसलिए अब वो झूठ को समझ चुकी है.''
उन्होंने कहा, ''ये चुनावी लड़ाई झूठ बनाम सच है. सच बीजेपी बताएगी और दूसरी लड़ाई अराजक बनाम राष्ट्रवाद की है. हमारा मुद्दा विकास रहेगा. दिल्ली का पूर्ण विकास, MCD के विकास काम का गला दिल्ली सरकार मे घोटा. 9000 करोड़ MCD को दिल्ली सरकार ने नहीं दिया. साढ़े चार साल बोले मोदी जी काम नहीं करने देने का बहाना बनाते रहे, अब आखिरी छह महीने में भुलावे की कोशिश रही है.''
CAA Protest: शाहीन बाग में आंदोलनकारी महिलाओं ने सड़क पर जन गण मन गाकर किया नए साल का स्वागत
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर बोले, ''डेंगू से बचाव के तरीके और फॉगिंग MCD ने किया. डेंगू खत्म हुआ तो प्रचार दिल्ली सरकार कर रही है. प्रदूषण की स्थिति में अगर थोड़ा बहुत सुधार हुआ वो ईस्टर्न और वेस्टरिन पेरीफेरल, वेस्ट मैनेजमेंट को बढ़ावा दिया. इससे वजह से थोड़ा बहुत सुधार आया. लेकिन प्रचार दिल्ली सरकार कर रही है. अब आप पार्टी पोस्टर लगा रही है कि अनाधिकृत कॉलोनी का धोखा. जबकि दोनों सदनों में अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों के अधिकार का बिल पास हुआ लेकिन झूठ आप पार्टी बोलती है. जहां झुग्गी वहां मकान का फार्म भी लेना शुरु कर दिया.
अगर हमको वोट दोगे तो मुफ्त सेवाएं अगले 5 साल भी जारी रहेंगी : अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री आवास योजना को दिल्ली सरकार ने रोका जबकि पूरे देश में एक करोड़ गरीबों को मकान दिया गया. दिल्ली में मुख्यमंत्री के चेहरे पर जल्द विचार होगा, अभी तक किसी के नाम चयन नहीं किया गया.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं