विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2015

दिल्ली का प्रदूषण इमरजेंसी लेवल पर : हाईकोर्ट

दिल्ली का प्रदूषण इमरजेंसी लेवल पर : हाईकोर्ट
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: धुंध की चादर में लिपटी राजधानी दिल्ली जिसकी हवा जहरीली हो चुकी है। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने भी माना कि पॉल्यूशन का स्तर इमरजेंसी लेवल तक जा पहुंचा है। हवा की गिरती क्वालिटी को लेकर हाईकोर्ट इस मासले पर लगातार फरवरी मार्च से सुनवाई कर रहा है।

हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली का पॉल्यूशन लेवल इमरजेंसी लेवल तक पहुंच गया है। केंद्र और दिल्ली सरकार बताए कि इसको लेकर उनका एक्शन प्लान क्या है? साथ ही इस एक्शन प्लान में समय के भीतर कार्रवाई करने को लेकर वो कितनी संजीदा है। पत्ते और कूड़े जलाने के अलावा अवैध निर्माण को रोकने को लेकर क्या कर रहे हैं आप?

कोर्ट ने ट्रैफिक समस्या पर भी कहा कि येलो लाइन गलत तरीके से क्रॉस करना बर्दाश्त नहीं, क्योंकि इससे जाम की समस्या पैदा होती है। ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करे। कोर्ट ने माना कि प्रदूषण हाईकोर्ट परिसर में भी होता है लिहाजा जगह जगह एयर प्यूरिफायर लगाए जाएं।

भारत के सबसे ज्यादा 10 प्रदूषित इलाकों में अमूमन दिल्ली के पांच इलाके शामिल होते हैं। राजधानी की आबो हवा में लोगों का दम घुट रहा है। ऐसे में कुछ बात सख्ती से बनेगी तो कुछ कदम लोगों को खुद ही उठाने होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, प्रदूषण, Delhi, Pollution, हाईकोर्ट, High Court