विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

दिल्ली में प्रदूषण फिर खतरनाक स्तर पर, पीएम 10 आनंद विहार पर 10 गुणा अधिक

दिल्ली में प्रदूषण फिर खतरनाक स्तर पर, पीएम 10 आनंद विहार पर 10 गुणा अधिक
दिल्ली में आज सुबह का दृश्य
नई दिल्ली: दिल्ली में विजिबिलिटी सुबह बहुत कम रही. सात बजे सुबह मौसम विभाग के मुताबिक विजिबिलिटी 50 मीटर थी. आनंद विहार में पीएम 10 करीब 1442 था, जो सामान्य तौर पर 100 होना चाहिए. हम आपको बता दें कि PM-10 प्रदूषण को मापने का पैमाना है.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी.
मौसम विभाग का कहना है कि इसके पीछे कारण -
  • हवा की गति बेहद कम है, इसे ऐंटी साइक्लोनिक दबाव कहते हैं.
  • पंजाब और हरियाणा में जलाई गई फ़सलों का धुआं दीवाली के पटाखों के धुएं के साथ मिल गया है.
  • धूल भी इसका एक कारण है.
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता बुधवार को बुरी तरह प्रभावित रही. राजधानी में 30 अक्टूबर की दीवाली की रात के बाद हवा में जहर एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. हवा की गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों ने कहा कि प्रदूषण स्तर अगले कुछ दिनों तक प्रतिकूल जलवायु पस्थितियों की वजह से 'गंभीर' बना रहेगा.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, हवा गुणवत्ता सूचकांक ने बुधवार को 494 का आंकड़ा छू लिया. यह गंभीर श्रेणी के तहत आता है. आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सबसे खराब रही. यह सूचकांक सोमवार को 445 और मंगलवार को 389 रहा. मंगलवार को हवा की गुणवत्ता मामूली सुधार के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मौसम विभाग, विजिबिलिटी, आनंद विहार, Delhi, Weather Department, Visibility, Anand Vihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com