विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2017

दिल्ली में ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी की पिस्तौल लूट ली

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर में अज्ञात बदमाशों ने ड्यूटी से लौट रहे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की सरकारी पिस्तौल लूट ली.

दिल्ली में ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मी की पिस्तौल लूट ली
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर में अज्ञात बदमाशों ने ड्यूटी से लौट रहे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की सरकारी पिस्तौल लूट ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सहायक सब-इंस्पेक्टर बाबूलाल गुरुवार को अपनी मोटरसाइकिल से विकास नगर स्थित अपने घर जा रहे थे. जब वह नजफगढ़ नाले के पास एक सुनसान जगह के पास पहुंचे तो उनके सामने एक कार आकर रुकी. कुछ लोग कार से उतरे, बाबूलाल से पैसे और कीमती चीजें लूटी और उनकी पिस्तौल भी ले ली.

यह भी पढ़ें : करोलबाग में कर्मचारी ने ही किया 1 करोड़ के सोने पर हाथ साफ

पुलिस ने बताया कि जब यह घटना हुई उस वक्त बाबूलाल सिविल ड्रेस में थे. अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह घर लौट रहे थे तो दो कारें उनका पीछा कर रही थीं.

VIDEO : दिल्ली में बढ़ता अपराध
आरोपियों का हुलिया बताने पर पुलिस अब उन लुटेरों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है. बाबूलाल बुराड़ी ट्रैफिक सर्किल में तैनात हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: