विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2024

दिल्ली में एक करोड़ की ड्रग्स के साथ पुलिसकर्मी और उसका साथी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक मनीष ट्रैफिक पुलिस में अशोक विहार सर्किल में तैनात है, उसका साथी रवि नेपाल का रहने वाला है. इन दोनों को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा गया.

दिल्ली में एक करोड़ की ड्रग्स के साथ पुलिसकर्मी और उसका साथी गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस का सिपाही और उसका साथी एक करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सिपाही का नाम मनीष है और उसके साथ का नाम रवि है. जानकारी के मुताबिक मनीष ट्रैफिक पुलिस में अशोक विहार सर्किल में तैनात है, उसका साथी रवि नेपाल का रहने वाला है. इन दोनों को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा गया. उनकी अर्बन क्रूजर कार भी जब्त कर ली गई. आरोपियों के कब्जे से एक किलो एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई है.

इन दोनों को ही पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा है. इससे पहले नशे के कारोबार में शामिल पुलिसकर्मी भी दक्षिण अफ्रीका फरार हो चुका है. जिसे अभी तक भी पकड़ा भी नहीं गया है. अक्सर देशभर से ऐसे वाकये सामने आते रहते हैं, जब कई मामलों में पुलिस की मिलीभगत मिलती है. देशभर में हमेशा पुलिस सवालों के घेरे में रहती है. ऐसे वाकये पुलिस के प्रति आम आदमी का भरोसा और कम करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: