विज्ञापन
This Article is From May 09, 2016

पीएम मोदी डिग्री मामला : 'आप' फिर जाएगी दिल्ली यूनिवर्सिटी

पीएम मोदी डिग्री मामला : 'आप' फिर जाएगी दिल्ली यूनिवर्सिटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता मंगलवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी जाकर पीएम मोदी की बीए की डिग्री से जुड़े रिकार्ड का निरिक्षण करने का प्रयास करेंगे। हफ्ते भर में यह दूसरी बार होगा जब आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली यूनिवर्सिटी जाकर यह प्रयास करेंगे।  

आप आरोप पर कायम
सोमवार को बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी की डिग्री और मार्कशीट जारी करने के बावजूद आप अपने इस आरोप पर कायम है कि पीएम मोदी की डिग्री फर्जी है। हालांकि बीजेपी की तरफ से जारी दस्तावेज में पार्टी कोई बहुत बड़ी खामी नहीं निकाल पाई इसलिए अपनी बात को साबित करने के लिए वह यूनिवर्सिटी जा रही है।

बीजेपी पर फर्जी दस्तावेज पेश करने का आरोप
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असली दस्तावेज सील करवा दिए हैं और बीजेपी ने फर्जी दस्तावेज पेश किए हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि "दिल्ली यूनिवर्सिटी में दस्तावेज सील कर दिए गए हैं। बीजेपी ने फर्जी दस्तावेज पेश किए और असली सील कर दिए? क्यों? केंद्रीय सूचना आयोग का आदेश लागू हो। निरीक्षण की इजाजत मिले।"

दस्तावेज सील करने का कोई आदेश नहीं
केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश त्यागी ने दस्तावेज सील करने की बात नकारी और कहा कि " मैंने दस्तावेज सील करने के कोई आदेश जारी नहीं किए हैं और अगर आरटीआई से जुड़े विभाग ने ऐसे कोई आदेश जारी किए हैं तो मुझे उसकी जानकारी नहीं।'

हालांकि योगेश त्यागी ने यह भी कहा कि उनको केंद्रीय सूचना आयोग का आदेश मिल गया और वे रिकार्ड की जांच कर इसका जवाब देंगे। इसके जवाब में सीएम केजरीवाल ने कहा कि "दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति डिग्री की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री, AAP, Delhi University, PM Narendra Modi, PM Narendra Modi Degree Controversy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com