विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2018

फोटोग्राफर मर्डर केस: अंकित की हत्‍या से 9 मिनट पहले का वीडियो आया सामने

सीसीटीवी फुटेज में अंकित काले रंग की जैकेट में नजर आ रहा है. वह किसी से फोन पर बात कर रहा है. सीसीटीवी फुटेज में अंकित एक मिनट तक दिखाई दे रहा है. यह वीडियो रात आठ बजकर चार मिनट से लेकर आठ बजकर पांच मिनट के बीच का है.

फोटोग्राफर मर्डर केस: अंकित की हत्‍या से 9 मिनट पहले का वीडियो आया सामने
दिल्‍ली के ख्‍याला में हत्‍या से नौ मिनट पहले का अंकित का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
23 वर्षीय हिन्‍दू लड़के अंकित की मौत के मामले में 2 वीडियो सामने आए हैं
एक वीडियो अंकित की मौत से नौ मिनट पहले का है.
अंकित की हत्‍या मुस्लिम लड़की के परिवार ने की थी
नई दिल्ली:

दिल्ली के ख्याला थाने के अंतर्गत आने वाले रघुबीर नगर इलाके में 23 वर्षीय हिन्‍दू लड़के अंकित की मौत के मामले में दो नए वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो अंकित की मौत से नौ मिनट पहले का है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मृतक अंकित के पिता से मुलाकात कर उनके परिवार को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार उन्हें न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास करेगी. पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में गुरुवार की रात को 23 वर्षीय अंकित की कथित तौर पर उसकी प्रेमिका के परिवार वालों ने हत्या कर दी थी. पिछले तीन साल से उन दोनों का संबंध चल रहा था.
 

सीसीटीवी फुटेज में अंकित काले रंग की जैकेट में नजर आ रहा है. वह किसी से फोन पर बात कर रहा है. सीसीटीवी फुटेज में अंकित एक मिनट तक दिखाई दे रहा है. यह वीडियो रात आठ बजकर चार मिनट से लेकर आठ बजकर पांच मिनट के बीच का है.वहीं दूसरे वीडियो में भगदड़ के दिख रही है. 

फोटोग्राफर की हत्या मामले पर बीजेपी ने दिल्ली सरकार से 1 करोड़ सहायता राशि देने की मांग की

अंकित फोटोग्राफी का काम करता था और वह दफ्तर से घर लौट रहा था तभी घर के पास चौराहे पर अंकित की मुस्लिम युवती दोस्‍त के परिवारवालों ने उसको घेरकर पहले मारपीट की और फिर उसके गले पर चाकू से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी. हमले की खबर सुनकर अंकित की मां कमलेश भी मौके पर पहुंच गईं. आरोप है कि उनके सामने ही उनके बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. लड़की के परिवार वालों ने उनके साथ भी मारपीट की.

गर्लफ्रेंड के परिवार वालों ने 24 साल के फोटोग्राफर को मौत के घाट उतारा, चार गिरफ्तार

असल में अंकित अपने परिवार के साथ रघुबीर नगर की जिस कॉलोनी में रहता था उसी कॉलोनी में कुछ साल पहले एक लड़की रहती थी. उन दोनों की दोस्ती थी. कुछ साल पहले लड़की के घर वाले कहीं और शिफ्ट हो गए और वे इस दोस्ती से खुश नहीं थे. कत्ल के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है. पुलिस ने लड़की की मां, पिता, भाई और मामा समेत एक नाबालिग भाई को गिरफ्तार किया है. 

VIDEO: दिल्‍ली में झूठी शान के लिए 23 साल के लड़के की हत्‍या, तीन आरोपी गिरफ्तार


वहीं भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए. प्रदेश भाजपा ने मांग की है कि केजरीवाल सरकार ने अन्य मामलों में जिस तरह एक करोड़ रुपए की सहायता राशि घोषित की है, उसी तरह अंकित के परिजन के लिए सहायता राशि घोषित करे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com