विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2016

दिल्ली : जेएनयू के हॉस्टल में मृत पाया गया पूर्वोत्तर का रहने वाला पीएचडी छात्र

दिल्ली : जेएनयू के हॉस्टल में मृत पाया गया पूर्वोत्तर का रहने वाला पीएचडी छात्र
नई दिल्ली: दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में मंगलवार को उत्तर-पूर्व का एक छात्र हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

मृत छात्र की पहचान मणिपुर के सेनापति जिले के रहने वाले जेआर फिलेमॉन के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार छात्र का शव यूनिवर्सिटी के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के कमरा नंबर 171 में पाया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र पश्चिम एशिया विषय पर पीएचडी कर रहा था और उसे पिछले तीन तीन दिन से नहीं देखा गया था.

जब उसके कमरे से गंदी बदबू आने लगी तो पड़ोस के कमरे में रहने वाले छात्र ने अन्य छात्रों को बुलाया. इसके बाद छात्रों और सुरक्षाकर्मियों ने बामुश्किल कमरे का दरवाजा खोला. दरवाजा खुला तो फिलेमॉन अंदर मृत पाया गया.

छात्र की मौत के मामले की जांच चल रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, छात्र हॉस्टल, पुलिस, मणिपुर, जेआर फिलेमॉन, ब्रह्मपुत्र हॉस्टल, PhD Student, Hostel, Delhi, JNU, Police, Manipur, JR Filemon, Brahamputra Hostel