विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2018

दिल्ली: इंद्रलोक इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, डर के साए में जी रहे हैं लोग

इन्द्रलोक इलाके के स्टेट बैंक वाली गली में रहने वाले लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं दो दिन पहले पार्किंग के लिए हुई लड़ाई फायरिंग तक पहुंच गई है.

दिल्ली:  इंद्रलोक इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, डर के साए में जी रहे हैं लोग
दिल्ली के इंद्रलोक एरिया में बदमाशों ने की फायरिंग.
नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों को हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में हुई लड़ाई की आंच फायरिंग तक पहुंच गई है. बदमाशों के फायरिंग की वजह से यहां के लोगों में डर का माहौल बन गया है. जानकारी के अनुसार, इन्द्रलोक इलाके के स्टेट बैंक वाली गली में रहने वाले लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं दो दिन पहले पार्किंग के लिए हुई लड़ाई फायरिंग तक पहुंच गई है. ऐसा लग रहा है कि लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं. 

खुले में पेशाब करने पर हुई हाथापाई, दोस्तों संग कॉलोनी में की तोड़फोड़ और हवाई फायरिंग

दरअसल, बीती देर रात इस गली में बाइक सवारों ने 5 से 6 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. यहां के लोगों का आरोप है कि गुरु पर्व की रात आपराधिक लोगों ने पार्किंग को लेकर हमला बोला, पत्थरबाजी की, गाड़ी के शीशे तोड़े. जबकि, वे यहां 35 साल से गाड़ी पार्क कर रहे हैं.

दिल्ली में बाइक शरीर से टच हुई तो मार दी गोली, बाप की मौत, नाबालिग बेटे की हालत गंभीर

रविवार रात तो हद हो तब गई, जब दो लोगों ने गली में फायरिंग शुरू की. फिलहाल, गोली के खोके बरामद कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. लेकिन, इस मामले में इनलोगों ने पुलिस पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया है और कहा है कि अगर बीते 48 घण्टे में पुलिस आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की होती तो उनके हौसले इस तरह बुलन्द नहीं होते.

VIDEO: सिटी सेंटर : दिल्ली में अपराधियों का बोलबाला, कांग्रेस-एनसीपी मिलकर लड़ेंगे चुनाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com