विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

दिल्ली के 21 संसदीय सचिव मामला: दिल्ली सरकार के जवाब से असंतुष्ट चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी

दिल्ली के 21 संसदीय सचिव मामला: दिल्ली सरकार के जवाब से असंतुष्ट चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव केके शर्मा से एक बार फिर छह सवालों का जवाब मांगा है. आयोग ने ये जवाब दिल्ली सरकार में संसदीय सचिव बनाए गए 21 आप विधायकों के मुद्दे पर मांगा है. चुनाव आयोग ने संसदीय सचिवों को दी कुछ सुविधाओं का ब्योरा मांगा है.

31 अगस्त की चिट्ठी में चुनाव आयोग ने इन सवालों का जवाब मांगा है, जैसे 'क्या संसदीय सचिवों को गाड़ी या ड्राइवर दिया जा रहा है, जानकारी दीजिए'.. 'क्या यात्रा खर्चे के लिए भत्ता या रिम्‍बर्समेंट दिए जा रहे हैं'.. 'क्या ट्रांसपोर्टेशन के लिए कोई रोज़ाना भत्ता दिया गया'.. 'कैंप ऑफिस और टेलीफोन सुविधा की जानकारी दीजिए'.

इससे पहले 24 जून को चुनाव आयोग ने 11 सवालों के जवाब मुख्य सचिव से मांगे थे, लेकिन मुख्य सचिव के जवाब से आयोग संतुष्ट नहीं हुआ, इसलिए दोबारा चिठ्ठी लिखकर जवाब मांगा गया है.

आपको बता दें कि 21 आप विधायकों पर लाभ के पद पर होने का आरोप हैं, जिसके चलते उनकी विधायकी पर तलवार लटकी हुई है और चुनाव आयोग इस मामले में सुनवाई कर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसदीय सचिव मामला, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल सरकार, मुख्य सचिव दिल्ली सरकार, चुनाव आयोग, Election Commission, Parliamentary Secretary Issue, Arving Kejriwal Government, Chief Secretary Delhi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com