विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2017

दिल्ली-एनसीआर में ओजोन प्रदूषण खतरनाक स्तर पर : CSE

सीएसई ने उल्लेख किया कि प्रदूषण के उच्च स्तर और बढ़ते तापमान की वजह से ओजोन का स्तर खराब से अत्यधिक खराब स्तर की ओर बढ़ रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में ओजोन प्रदूषण खतरनाक स्तर पर : CSE
सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरन्मेंट का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में ओजोन प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरन्मेंट (सीएसई) ने कहा है कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ओजोन प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा हो रहा है.

सीएसई ने उल्लेख किया कि प्रदूषण के उच्च स्तर और बढ़ते तापमान की वजह से ओजोन का स्तर खराब से अत्यधिक खराब स्तर की ओर बढ़ रहा है, जैसा कि राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एनएक्यूआई) द्वारा वर्गीकृत है.

सीसएसई के वायु प्रदूषण कार्यक्रम की प्रमुख अनुमिता रॉय चौधरी ने कहा, 'दिल्ली-एनसीआर बहु-प्रदूषक संकट की चपेट में है. प्रदूषकणकारी तत्व से स्वास्थ्य को जोखिम के समाधान से पहले ओजोन स्तर दिल्ली और एनसीआर में काफी खराब स्थिति में पहुंच चुका है.' उन्होंने कहा, 'समयबद्ध रणनीति क्रियान्वयन और निरोधात्मक कार्रवाई के बिना यह गंभीर जन स्वास्थ्य संकट में तब्दील हो सकता है. यह न तो अमीर को बख्शेगा और न ही गरीब को.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com