दिल्ली के पास गुड़गांव में कार के बोनेट पर गिरे एक शख्स को आधा किलोमीटर तक खदेड़े जाने की घटना सामने आई है। इस पूरी वारदात को कैमरे में कैद किया गया है। प्रतीक कुमार ने पुलिस को बयान दिया है कि होंडा सिटी कार ने उसको टक्कर मारी और ड्राइवर के बच निकलने की कोशिश में वह (प्रतीक) कार के साथ घिसटता चला गया। बताया जा रहा है कि कुमार और उनका तीन साल का बेटा सोमवार को अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे जब एक होंडा सिटी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। प्रतीक ने कहा 'मैं अपनी कार से निकला और नुकसान के लिए हर्जाना मांगने लगा। पहले तो ड्राइवर ने आराम से बात की और मुझसे कहा कि गाड़ी को पार्क करके बात करते हैं। लेकिन जैसे ही वह कार में बैठा, उसने एक्सिलिरेटर दबाया और स्पीड बढ़ा दी।'
'बच निकलने की कोशिश'
कुमार ने ड्राइवर का पीछा किया और जब वह बात करने के लिए एक बार फिर अपनी कार से निकला तो होंडा सिटी के ड्राइवर ने दोबारा उसे टक्कर मारी। प्रतीप ने यह भी दावा किया कि 'बच निकलने की कोशिश' में होंडा सिटी के ड्राइवर ने पांच बाइकचालकों को भी टक्कर मारी और उसी दौरान वह कार की बोनेट पर गिरे और आधा किलोमीटर तक घिसटते चले गए। कुमार का कहना है कि जब वह पहली बार पुलिस के पास गए तो यह कहते हुए उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई की उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने बाद में पूरी कहानी साफ कर दी।
अपनी बात सामने रखते हुए कुमार ने कहा 'मैंने कुछ दुकानों से संपर्क किया जहां सीसीटीवी कैमरा लगे हुए थे और उनसे फुटेज का अनुरोध किया। बुधवार को जब मैंने सबूत दिया तब एफआईआर दर्ज हुई।' गुड़गांव पुलिस अफसर हवा सिंह ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की पहचान होते ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
(इन्पुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं