विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2017

स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन रास्तों से बचें

रविवार को कुछ मुख्य सड़कों पर आम ट्रैफिक भी पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. सुबह के समय कुछ मेट्रो स्टेशनों को भी बंद रखा जाएगा. जॉइंट सीपी (ट्रैफिक) गरिमा भटनागर ने यह जानकारी दी.

स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, इन रास्तों से बचें
सुबह 5 से 9 बजे तक रहेगी पाबंदी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम और फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते पाबंदी
सुबह 5 बजे से 9 बजे तक बंद रहेंगे ये मार्ग
जॉइंट सीपी (ट्रैफिक) गरिमा भटनागर ने दी जानकारी
नई दिल्ली: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम और आज होने जा रहे फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण ट्रैफिक रूट में कई अहम बदलाव किए गए हैं. सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक करीब आधे दर्जन रास्ते बंद रहेंगे. रविवार को कुछ मुख्य सड़कों पर आम ट्रैफिक भी पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. सुबह के समय कुछ मेट्रो स्टेशनों को भी बंद रखा जाएगा. जॉइंट सीपी (ट्रैफिक) गरिमा भटनागर ने बताया कि 15 अगस्त को भी ठीक ऐसी ही व्यवस्था रहेगी.

इन मार्गों पर रहेगा असर
गरिमा भटनागर ने बताया कि 6 रोड, दोनों दिन सुबह 5 से लेकर 9 बजे तक पूरी तरह बंद रहेंगे. इनमें नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एस पी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग और एस्प्लेनेड रोक एवं लिंक रोड शामिल है. उन्होंने बताया कि इन सड़कों पर सिर्फ लेबल लगी गाड़ियों को ही एंट्री दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : आजादी के 70 साल पर तिरंगा यात्रा, देश भर में बलिदानों को याद किया जाएगा

VIDEO:  फुल ड्रेस रिहर्सल : इन रास्तों से बचें

कुछ मेट्रो रूट पर भी असर
जॉइंट सीपी ने बताया कि रिहर्सल की वजह से मेट्रो की वायलट लाइन पर लाल किला और जामा मस्जिद स्टेशन सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे. समारोह का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली गेट, चांदनी चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल कर लाल किले तक पहुंचा जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com