विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

13 और 15 अगस्त को इन रास्तों पर रहेगी पाबंदी, संभलकर निकलें

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने कहा कि 6 रोड, दोनों दिन सुबह 5 से लेकर 9 बजे तक बंद रहेंगे.  

13 और 15 अगस्त को इन रास्तों पर रहेगी पाबंदी, संभलकर निकलें
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम और 13 अगस्त को होने जा रहे फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए यातयात पाबंदी लगाई गई है. करीब आधे दर्जन रास्ते बंद रहेंगे और उन दिनों के लिए यातायात का मार्ग परिवर्तित रहेगा. संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने कहा कि 6 रोड, दोनों दिन सुबह 5 से लेकर 9 बजे तक बंद रहेंगे. इनमें नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एस पी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग और एस्प्लेनेड रोक एवं लिंक रोड शामिल है. 

यह भी पढ़ें : आजादी के 70 साल पर तिरंगा यात्रा, देश भर में बलिदानों को याद किया जाएगा

रिहर्सल के लिए बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग तथा निजामुद्दीन पुल एवं आईएसबीटी के बीच रिंग रोड से बचने की जरूरत है. इसके लिए उन्हें वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा. 

VIDEO:  आत्मघाती हमला कर सकते हैं आतंकी

वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल
उत्तर-दक्षिण दिल्ली का यातायात अरबिंदो मार्ग, कनॉट प्लेस मिंटो रोड, रिंग रोड-आईएसबीटी और निजामुद्दीन पुल से वैकल्पिक मार्ग से गुजरेगा. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: