विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

ऐसा न हो 'आप' कार्यकर्ता ही परेशानी का सबब बन जाएं : 'ऑड-ईवन' पर बस्सी

ऐसा न हो 'आप' कार्यकर्ता ही परेशानी का सबब बन जाएं : 'ऑड-ईवन' पर बस्सी
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बस्सी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत देकर कहा है कि दिल्ली में ऑड-ईवन फार्मूला लागू करवाने के लिए 'आप' के कार्यकर्ताओं को पुलिस के मुताबिक ही काम करना होगा। पुलिस कमिश्नर ने कार्यकर्ताओं को अपने हाथ में कानून न लेने के लिए आगाह भी किया।

लोगों को जबरदस्ती नहीं रोक सकते
बस्सी का कहना है कि अगर कोई भी वॉलेंटियर सड़क पर गाड़ी चलाने वाले दूसरे व्यक्ति को जबरदस्ती रोकता है तो यह आईपीसी के तहत अपराध होगा।

किसी को बेवजह परेशान न किया जाए
बस्सी का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ता पहले दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट करें और फिर दिल्ली पुलिस के एक्शन प्लान के तहत ही काम करें। कानून का शासन और कानून हाथ में लेना दोनों अलग-अलग बाते हैं। सड़क पर चलने वाले हर नागरिक को सुरक्षित तरीके से पहुंचाने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है। पुलिस नहीं चाहती की सड़क पर चलने वाले किसी शख्स को बेवजह परेशान किया जाए।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने कहा कि ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करवाने के लिए 'आप' के कार्यकर्ताओं की भी तैनाती होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com