विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

दिल्ली-NCR में ऑड-ईवन के दौरान अब दो दिन मुफ्त सेवा देगी ओला शटल

दिल्ली-NCR में ऑड-ईवन के दौरान अब दो दिन मुफ्त सेवा देगी ओला शटल
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: ऐप के जरिए टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली कंपनी ओला ने कहा है कि ऑड ईवन योजना के दूसरे चरण के तहत 22 और 29 अप्रैल को उसकी 'शटल' बस सेवा में यात्रा नि:शुल्क रहेगी।

गौरतलब है कि कंपनी को हाल ही में दिल्ली सरकार की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। राज्य सरकार ने तय से अधिक किराया वसूलने के लिए कंपनी के परमिट रद्द करने की धमकी दी थी। इसके बाद कंपनी ने अपनी 'बढ़ती किराये' पर अस्थाई रोक लगा दी।

ऑडईवन कूपन का करना होगा इस्तेमाल
ओला के उपाध्यक्ष (नई पहल) संदीप साहनी ने एक बयान में कहा, 'हजारों लोग दैनिक आधार पर ओला शटल का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने चुनींदा दिनों में नागरिकों के लिए यह सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराने का फैसला किया है।'

ओला दिल्ली एनसीआर में 120 रूटों पर 500 से अधिक शटल बसें चलाती है। साहनी ने कहा कि 22 अप्रैल और 29 अप्रैल को ओला शटल के ग्राहकों को कूपन कोड 'ऑडईवन' का इस्तेमाल करना होगा। इससे उन्हें अपनी यात्रा के लिए 100 प्रतिशत 'कैशबैक' मिलेगा।

इससे पहले दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि डीजल कारें, बिना लाइसेंस व बैज वाले ड्राइवर तथा टैक्सी (एग्रीगेटर) फर्मों द्वारा ब्लकमेलिंग को अनुमति नहीं दी जाएगी।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, ओला ऐप, ऑड ईवन, ओला शटल, Delhi, Ola App, Odd Even, Ola Shuttle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com