विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

ऑड ईवन फॉर्मूला : दिल्ली में IGL के सभी सीएनजी पंप पर आज से मिलेंगे स्टीकर

ऑड ईवन फॉर्मूला : दिल्ली में IGL के सभी सीएनजी पंप पर आज से मिलेंगे स्टीकर
दिल्ली में IGL के सभी सीएनजी पंप पर आज से मिलेंगे स्टीकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: क्या आपके पास सीएनजी कार है? तो यह खबर आपके लिए ही है। ऑड ईवन से सीएनजी कारों को छूट मिली है लेकिन सिर्फ़ उन्हीं कारों पर जिनके विंड स्क्रीन पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल की तरफ से जारी किया गया स्पेशल स्टिकर लगा होगा।

ये स्टिकर आज से सभी सीएनजी स्टेशन पर मिलेगा। ये स्टिकर उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनके रजिस्ट्रेनश सर्टिफ़ेकट पर CNG लिखा होगा। स्टिकर में होलोग्राम के साथ छुपी जानकारी भी होगी जिसे अधिकारी एक डिवाइस के ज़रिए पढ़ सकेंगे।

----- ----- ----- ----- ----- -----
ऑड ईवन फार्मूला : फर्जी नंबर प्लेट लगायी तो दर्ज होगा आपराधिक माला

दिल्ली में 1-15 जनवरी तक मेट्रो के 1,000 ज्यादा फेरे, DTC की 3,000 अतिरिक्त बसें
---- ---- ----- ----- ----- -------

दिल्ली सरकार का कहना है कि फ़र्ज़ी स्टिकर लगाने वालों पर कार्रवाई होगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज होगा। दिल्ली में 95 सीएनजी स्टेशन हैं। वहीं नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में 7-7 और ग्रेटर नोएडा में 5 सीएनजी स्टेशन हैं जहां से इन स्टिकरों को लिया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड ईवन फॉर्मूला, Odd Even Formula, दिल्ली, CNG, CNG Sticker, सीएनजी स्टिकर, सम विषम परिवहन फॉर्मूला, आईजीएल स्टेशन, IGL, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com