विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2015

ऑटोरिक्शा के जाम में फंसने पर लगेगा वेटिंग चार्ज, दिल्ली सरकार बना रही योजना

ऑटोरिक्शा के जाम में फंसने पर लगेगा वेटिंग चार्ज, दिल्ली सरकार बना रही योजना
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आप यदि किसी ऑटोरिक्शा से कहीं जा रहे हैं और वह यातायात जाम में फंस जाए तो आपको अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ सकती है क्योंकि दिल्ली सरकार ऑटो में नए मीटर लाने की योजना बना रही है जो 'वेटिंग चार्ज' को भी जोड़ेंगे।

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली इंटेग्रेटेड मल्टी मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) को 15 दिन के भीतर इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया है कि इसे (वेटिंग चार्ज) को तकनीकी रूप से कैसे शामिल किया जा सकता है।

ऑटो यूनियन लंबे समय से वेटिंग चार्ज की मांग कर रही थीं और उनका कहना है कि 'मना' करने का मूल कारण यह आशंका है कि ऑटो कहीं लंबे जाम में न फंस जाएं क्योंकि फिलहाल कोई वेटिंग चार्ज नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजधानी दिल्ली, ऑटोरिक्शा, यातायात जाम, वेटिंग चार्ज, Delhi, Autorickshaw, Traffic Jams, Waiting Charge