विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

सचिव के तबादले पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की भी ठनी एलजी नजीब जंग से

सचिव के तबादले पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष की भी ठनी एलजी नजीब जंग से
नई दिल्ली: बीते डेढ़ साल में सत्ता में आने के बाद से दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के उपराज्यपाल नजीब जंग से 'भिड़ने' की सुर्खियां आम रही हैं, लेकिन इस बार विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और एलजी के बीच ठन जाने की ख़बर है, क्योंकि स्पीकर ने एलजी का फरमान मानने से इंकार कर दिया है.

दरअसल 29 अगस्त को एलजी नजीब जंग ने आदेश देकर विधानसभा सचिव प्रसन्ना कुमार सूर्यदेवरा का ट्रांसफर कर दिया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने एलजी का फरमान मानने से मना कर दिया है. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के मुताबिक 'विधानसभा में क्या होगा, क्या नहीं, यह अध्यक्ष का अधिकार है, एलजी का नहीं... एलजी का विधानसभा के कामों में हस्तक्षेप असंवैधानिक है...'
 
विधानसभा सचिव प्रसन्ना कुमार सूर्यदेवरा

इससे पहले, विधानसभा सचिव प्रसन्ना कुमार सूर्यदेवरा का कार्यकाल 16 जुलाई, 2016 को खत्म हो गया था, जिसके बाद प्रसार भारती ने विधानसभा अध्यक्ष को खत लिखकर उन्हें प्रसार भारती वापस भेजने की मांग की थी, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने सचिव के लिए दो साल का एक्सटेंशन मांगा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामनिवास गोयल, नजीब जंग, दिल्ली विधानसभा, विधानसभा अध्यक्ष, प्रसन्ना कुमार सूर्यदेवरा, विधानसभा सचिव, Ram Niwas Goel, Najeeb Jung, Delhi Assembly, Assembly Speaker, Prasanna Kumar Suryadevra, Assembly Secretary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com