विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

ऑड ईवन : कई सांसदों ने तोड़ा नियम, एक ने सीएम केजरीवाल को बताया 'मनोरोगी'

ऑड ईवन : कई सांसदों ने तोड़ा नियम, एक ने सीएम केजरीवाल को बताया 'मनोरोगी'
सांसदों के लिए चलाई गईं स्पेशल बसें
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार से शुरू हुए संसद सत्र में सांसदों के लिए चलाई गई दिल्ली सरकार की स्पेशल बसें खाली रही। इक्का-दुक्का सांसद को छोड़ कोई सांसद इस बस के ज़रिये संसद पहुंचता नहीं दिखा।

संसद में उठा मुद्दा, सांसदों ने किया विरोध
ऑड ईवन का मुद्दा संसद में भी उठा। राज्य सभा में समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने ऑड इवन का विरोध किया और कहा "ऑड ईवन के कारण मुझे संसद पहुंचने में दिक्कत हुई। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इसका समर्थन किया और कहा 'सांसदों को संसद आने से कैसे रोका जा सकता है'। वहीं जेडीयू नेता के सी त्यागी ने भी कहा कि "सांसदों को ऑड ईवन से छूट मिलनी चाहिए।' इस पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि सरकार इस बारे में बात करेगी और देखेगी कि संसद और सांसद के काम पर असर ना पड़े।

किसी ने पकड़ी डीटीसी बस, तो कोई हुआ साइकिल पर सवार
वड़ोदरा से बीजेपी सांसद रंजन भट ने अपने साउथ एवेन्यू आवास से डीटीसी बस ली और संसद पहुंची। रंजन ने एनडीटीवी को बताया कि ये अच्छी सुविधा है और दूसरे सांसद भी इस नियम का पालन कर रहे हैं लेकिन संसद सही समय पर पहुंचेंगे या नहीं ये कुछ के मन में संदेह होगा इसलिए वो शायद इस सेवा का फायदा नहीं उठा रहे हैं।
बजट सत्र के दूसरे सत्र में हिस्सा लेने के लिए साइकिल से संसद जाते बीजेपी सांसद अनिल माधव

परेश रावल ने तोड़ा कानून
जबकि दूसरी तरफ फिल्मस्टार और बीजेपी सांसद परेश रावल भी ऑड दिन पर ईवन नम्बर की गाड़ी लेकर संसद पहुंच गए और जब पत्रकारों ने उनसे पूछा तो उन्होंने माफ़ी मांगी और कहा कि वह गलती से ईवन नंबर गाड़ी में आ गए हैं और कल से इस नियम का पालन करेंगे। रावल ने कहा, 'मुझे बड़ी भूल हो गई... अरविंद जी और दिल्लीवासियों से माफी चाहता हूं।'

बीजेपी के परेश रावल की ही तरह कुछ और बीजेपी सांसद भी ऑड-ईवन नियम का उल्लंघन करते दिखे। उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रहलाद पटेल और अश्विनी मिन्ना भी अपनी ईवन नंबर गाड़ी में संसद आए और पूछे जाने माफ़ी मांगी और कहा, कल से नियम से पालन करेंगे।

पप्पू यादव ने केजरीवाल को बताया 'मनोरोगी'
वहीं पप्पू यादव, जिन्होंने हाल ही में बिहार में अपनी अलग पार्टी बनाई है, इस योजना से काफी नाराज़ दिखे और सीएम अरविंद केजरीवाल को 'मनोरोगी मुख्यमंत्री' तक करार दे डाला।

परिवहन मंत्री गोपाल राय की चेतावनी
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जिन सांसदों ने माफ़ी मांग ली है उनपर कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन कल से जो भी इसका उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड ईवन नियम, संसद, परेश रावल, रंजन भट, Odd Even Rule, BJP MP, Paresh Rawal, Ranjan Bhat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com