विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2024

नोएडा में फ्लैट खरीदने जा रहे लोगों को मिला दिवाली का 'तोहफा', अब 10 % की पेमेंट कर करा सकें रजिस्ट्री

नोएडा अथॉरिटी की बैठक में फ्लैट खरीददारों के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इस बैठक में तय किया गया है कि ओसी जारी होने के बाद बिल्डर द्वारा फ्लैट खरीदार की सूची के साथ रजिस्टर्ड एग्रीमेंट-टू-सेल, बिल्डर बायर्स एग्रीमेंट की प्रति साथ में प्रस्तुत की जाएगी.

नोएडा में फ्लैट खरीदने जा रहे लोगों को मिला दिवाली का 'तोहफा', अब 10 % की पेमेंट कर करा सकें रजिस्ट्री
नोएडा में 10 फीसदी की बुकिंग एमाउंट देकर भी करा सकते हैं फ्लैट की रिजस्ट्री
नई दिल्ली:

नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा में फ्लैट खरीदने जा रहे लोगों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है. नए नियम के तहत अब रिजस्ट्री के समय खरीददार को पूरे पैसे चुकाने की कोई जरूरत नहीं होगी. यह फैसला नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में लिया गया है. इस बैठक में रेरा अधिनियम 2016 के सेक्शन 13 को भी अनुमोदित किया गया है. ऐसा किए जाने के बाद अब फ्लैट की बुकिंग अमाउंट का 10% राशि लेकर अब बिल्डरों को फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री करनी होगी.इसके अलावा प्राधिकरण से किराए की जगह लेकर संचालित होने वाले बैंक और पेट्रोल पंप के एलॉटिस को बकाया जमा किये जाने पर अंतिम नोटिस जारी किया गया है. साथ ही बंद पड़ी दो परियोजनाओं को पूरा करने के लिए नए डेवलपर की नियुक्ति की गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 27 प्रस्तावों को रखा गया, जिन पर चर्चा हुई. फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक और शासन को स्टांप डयूटी के जरिये से राजस्व मिले. इसके लिए रेरा अधिनियम 2016 के सेक्शन 13 को अनुमोदित किया गया। जिसके अनुसार फ्लैट बायर्स फ्लैट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत राशि देकर बिल्डर द्वारा प्रॉपर्टी की वैल्यू के अनुसार स्टांप ड्यूटी का भुगतान करते हुए एग्रीमेंट-टू-सेल या बिल्डर बायर्स अनुबंध लागू कर उप निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री कराना होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

ओसी जारी होने के बाद बिल्डर द्वारा फ्लैट खरीदार की सूची के साथ रजिस्टर्ड एग्रीमेंट-टू-सेल, बिल्डर बायर्स एग्रीमेंट की प्रति साथ में प्रस्तुत की जाएगी. प्राधिकरण, बिल्डर एवं फ्लैट खरीदार के पक्ष में त्रिपक्षीय लीड डीड की जाएगी. इसके बाद खरीदार को फ्लैट व दुकान पर कब्जा दिया जाएगा. यह नया नियम ग्रुप हाउसिंग के लिए लागू किया गया. बोर्ड मीटिंग के दौरान अमिताभकांत कमेटी की सिफारिश के तहत बिल्डरों को दी गई राहत पैकेज के बारे में प्रगति रिपोर्ट को देखा गया. जिसमें नोएडा प्राधिकरण सीईडा लोकेश एम ने बताया कि 22 अक्टूबर 2024 तक 1643 रजिस्ट्रियां कराई गई. जिन बिल्डरों ने 25 प्रतिशत पैसा जमा करने के लिए हामी भरी है,उनसे पूरा पैसा लेकर शेष रजिस्ट्री कराई जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

प्राधिकरण संपत्तियों पर किराये पर संचालित हो रहे पेट्रोल पंप और बैंक को पर बकाया 1578.14 करोड़ रुपये को जमा करने के लिए सभी डिफॉल्टर को अंतिम नोटिस जारी कर कहा गया है कि बकाया न चुकाने की  स्थिति में बिल्डिंग सील कर दिया गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

आवंटियों के अनुरोध पर भूखंड संख्या जीएच-01,  सी सेक्टर-168 नोएडा के आवंटी बिल्डर सनवर्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड परियोजना को पूरा करने के लिए निम्बस प्रोजेक्ट लिमिटेड को सह डेवलपर व भूखंड संख्या जीएच-01, सेक्टर-115 की परियोजना में थीम काउंटी प्राइवेट लिमिटेड को डेवलपर नियुक्त किया गया है. इससे न केवल परियोजनाएं पूर्ण कर फ्लैट खरीदार को फ्लैट मिलेंगे, बल्कि नोएडा प्राधिकरण को बकाया मिलेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com