विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2015

मिथिलाचंल की संस्कृति का परिचायक बना मिथिला महोत्सव

मिथिलाचंल की संस्कृति का परिचायक बना मिथिला महोत्सव
नई दिल्‍ली: बिहार के मिथिलाचंल से संबंध रखने वाले और दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य हिस्सों में कार्यरत पत्रकारों के समूह मैथिल पत्रकार समूह, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने मैथिली भोजपुरी अकादमी दिल्ली सरकार के सहयोग से प्रेस क्लब में मिथिला महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों के सामने मिथिला की संस्कृति का परिचय देने का प्रयास किया गया।

दिल्ली में मैथिली नाट्यमंच तैयार करने में वर्षों से लगे युवा कलाकार प्रकाश झा की संस्था मेलौरंग के कलाकारों ने मिथिला में प्रचलित झिझिया, डोमकच और जाट जटिनी जैसे नृत्य से उपस्थित पत्रकारों का मन—मोहने का काम किया। कार्यक्रम के दौरान चार नन्हें कलाकारों नंदिता ठाकुर, प्रतिप्ता झा, आहना सिंह व अर्चिता ने भी अपना नृत्य-गायन ने प्रस्तुति दी।

मैथिली के चर्चित लोकगायक हरिनाथ मिश्र, संजय झा, अमित अकेला, पूजा झा, निवेदिता एवं अन्य कलाकारों ने हजार किलोमीटर दूर दिल्ली में अपने गायन से मिथिला के गांव का परिदृश्य उपस्थित किया। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का प्रांगण तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक मैथिली के झुमा देने वाले गानों से बने रंगारंग माहौल में सराबोर रहा। मैथिल पत्रकार समूह दिल्ली-देश भर में बिहार और नेपाल के मिथिला क्षेत्र से संबंध रखने वाले पत्रकारों का नवगठित समूह है।

दिल्ली,एनसीआर व देश के अन्य हिस्सों में सक्रिय प्रवासी मैथिल पत्रकारों की नवसृजित संस्था मैथिल पत्रकार समूह की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा भागलपुर के पूर्व सांसद-पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन तथा कांग्रेस महासचिव तथा मधुबनी के पूर्व सांसद शकील अहमद ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर शिरकत करते हुए सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डा. बिंदेश्वर पाठक ने इस नवसृजित संस्था को दस लाख रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

इस अनुदान राशि का इस्तेमाल मिथिला पत्रकार समूह को सुव्यवस्थित करने और समाजिक हित पर खर्च किया जाएगा। डॉ. पाठक मिथिला पत्रकार समूह की ओर से दिल्ली के प्रेस कल्ब ऑफ इंडिया में आयोजित पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिथिला क्षेत्र के पत्रकारों के परिवार के बच्चों को सांस्कृतिक मंच उपलब्ध कराया गया।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव नदीम अहमद काजमी ने कहा कि इस कार्यक्रम को दिल्ली सरकार की मैथिली भोजपुरी अकादमी ने प्रायोजित किया था। प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया में संभवत पहली बार मैथिली भाषा का कोई कार्यक्रम आयोजित हुआ। क्लब सिंधी, पंजाबी व कुमाऊं और गढ़वाली भाषा के कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। संस्था के सदस्य गीताश्री,आलोक राजेंद्र, मदन झा ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्‍य देश के विभिन्न हिस्सों में मिथिला, मैथिली के साथ मैथिल संस्कृति का प्रचार, प्रसार करना है। यह पूरी तरह गैर राजनैतिक संस्था है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिथिलाचंल, प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया, मैथिली भोजपुरी अकादमी, मैथिल पत्रकार समूह, Mithilanchal, Press Club Of India, Maithili Bhojpuri Academy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com